डॉ. के. एन.मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में हुआ स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

आज डॉ. के.एन.मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ. के. एन.मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में हुआ स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

आज दिनांक 22 .1 .2022 को डॉ.के.एन.मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी ग़ाज़ियाबाद के आदेशों के अनुक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ग़ाज़ियाबाद प्रदीप कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल एवं एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के छात्रों एवं एन सी सी कैडेट्स ने ऑनलाइन स्लोगन ,पोस्टर एवं गीत प्रतियोगिता के माध्यम से ‘एक मत का महत्व ‘ समझने एवं समझाने एवं युवाओं को बूथ पर आने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु आमजन को प्रेरित करने का काम किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदाता स्वयं को ज़िम्मेदार नागरिक साबित करते हुए सभी चुनें सही चुने के नारे को सार्थक कर बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले।कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने आने वाले चुनावों में लोकतंत्र की मज़बूती के लिए सभी से मतदान करने तथा लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपनी अपनी आहुती देकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर टी पी सिंह, आर के सिंह, वाई सी शर्मा, राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, गौरव त्यागी, सुशील हरित, अजय कुमार, तेज़वीर, राहुल त्यागी, अखिलेश मौरय एवं एन सी सी कैडेट्स लक्ष्य सैन, शक्तिकांत दिवेदी , विशांक, यशविन्दर आदि उपस्थित रहे हैं।