‌‌‌ भारतीय लड़के ने ऐसा किया जुगाड़ OLA CEO श्री भावेश अग्रवाल भी रह गए हैरान

भारतीय लोग अपने जुगाड़ के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं . कई लोग तरह-तरह की जुगाड़ करने में सक्षम है हम किसी भी चीज का इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं कि सामने वाले का सिर घूम जाए .लेकिन इस बार जुगाड़ का एक अलग ही लेवल देखने को मिला क्योंकि इस बार जुगाड़ के जरिए OLA ई-स्कूटर का अनूठा इस्तेमाल किया गया है.

‌‌‌ भारतीय लड़के ने ऐसा किया जुगाड़ OLA CEO श्री भावेश अग्रवाल भी रह गए हैरान

इस लड़के ने ओला स्कूटी का इस्तेमाल इस तरीके से किया कि आप क्रिकेट मैच के दौरान इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कमेंट्री के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल एक लड़के ने ओला ई-स्कूटर का इस्तेमाल क्रिकेट कॉमेंट्री के लिए किया. यह वीडियो इतना वायरल हो गया की ओला सीईओ भाविश अग्रवाल को भी मजबूर होकर ट्वीट करना पड़ गया.

Ola electric S1 pro Electric Scooter coral glam red

ओला इलेक्ट्रिक हर समय किसी न किसी कारण से मार्केट में चर्चा का कारण बनी रहती है. बेहतरीन डिजाइन, ज्यादा बूट स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही ढेरों फीचर्स से लैस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय राइडरों की पहली पसंद बन चुकी है. ये स्कूटर कभी वेटिंग पीरियड को लेकर तो कभी आग लगने के कारण हमेशा चर्चा में रहा है. इसको लेकर तरह-तरह के वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हाल के दिनों में एक वीडियो चर्चा में है.इतना वायरल हुआ कि खुद ओला के सीईओ तक पहुंच गया.इस वीडियो पर खुद ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भी रिप्लाई किया है.

इसी कड़ी में हाल ही में एक लड़के ने एक क्रिकेट मैदान से ओला स्कूटर के माध्यम से क्रिकेट कमेंट्री कर दी. 

भाविश अग्रवाल ने इस वीडियो के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह हमारी गाड़ी का अब तक का सबसे क्रिएटिव उपयोग है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़के ने मैच की कमेंट्री के लिए कमेंटेटर ने ओला ई स्कूटर के स्पीकर की मदद ले ली. 

Ola electric s1 pro wifi connection on display

दरअसल इस लड़के ने क्या किया अपने मोबाइल को वायरलेस कनेक्शन के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कनेक्ट करके फोन के द्वारा अपनी आवाज को कमेंट्री के लिए इस्तेमाल किया.

Electric ola s1 pro commentary

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

यह क्रिकेट मैच का खेल एक मैदान में मैच खेला जा रहा था और किनारे यह लड़का क्रिकेट कमेंट्री कर रहा था इसके बगल में यह स्कूटर खड़ा हुआ था यह मैच की कमेंट्री को फोन पर बोल रहा था और वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से फोन को ओला ई-स्कूटर से कनेक्ट किया हुआ  था. ओला इलेक्ट्रिक  स्कूटर के स्पीकर की वजह से कमेंटेटर की आवाज इतनी बढ़िया और बेहतरीन तरीके से गूंज रही है कि उसे वहां मौजूद हर कोई सुन रहा है. 

उस व्यक्ति ने वास्तव में उस नंबर पर कॉल किया है जिसे स्कूटर के साथ जोड़ा गया है और स्पीकर के माध्यम से घोषणाएं की हैं।

Bhavesh aggarwal CEO ola electric

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो ओडिशा के कटक का है. यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि खुद भाविश अग्रवाल भी अपने आप को तारीफ करने से नहीं रोक पाए. इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है. इस साल की शुरुआत में, कर्नाटक में कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज़ोर से संगीत बजाया और उस पर डांस किया|