मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का वीडियो जिसने एक इतिहास बनाया।

यह पहली बार है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का अपना वीडियो जारी किया है।

यह पहली बार है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का अपना वीडियो जारी किया है इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लाल ग्रह का ऑडियो भी जारी किया था जिसमें हवाओं के चलने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी इस 2 मिनट 32 सेकंड के वीडियो में नासा ने पर्सीवरेंस रोवर के लैंडिंग स्थिति को दिखाया गया है। जैसा कि पता है पर्सीवरेंस मिशन में 25 कैमरे और दो माइक्रोफोन का यूज़ किया गया है पर्सीवरेंस कैमरा और माइक्रोफोन सिस्टम के लीड इंजीनियर  ने बताया कि इस में लगे कैमरे यहां के रोबोटिक आर्म की मदद से यहां के नमूने एकत्र करेगा और जो ऑडियो लिया गया था असल में वह हवा का झोंका है जो लैंडिंग के समय उठा था नासा की ओर से जारी हाई डेफिनेशन वीडियो में साफ  दिखाया गया है पर्सीवरेंस सरोवर एक मजबूत पैराशूट के सहारे सतह पर उतरा था जिससे एक धूल का अंबार उठा था जो आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं यह यह मिशन जहां उतरा है वह 45 किलोमीटर चौड़ा जय जीरो क्रेटर है यहां पर गहरी घाटियां निकले पहाड़ और रेत के टीले हैं। 
इस मिशन पर दुनिया भर की निगाहें टिकी है ऐसा माना जाता है की लाखों साल पहले जेजीरो क्रेटर पर जीवन था। नदियां बहती थी और यह नदियां एक बहुत बड़ी झील बनाती थी।
 नासा ने आशा किया है कि यहां पर जीवन के सबूत मिलेंगे जो कभी यहां पर हुआ करते थे। ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े हमारी वेबसाइट www.gtfuturetechnology.com  से और वहां पर रजिस्टर करके आने वाली पोस्ट का लाभ उठाएं।

वीडियो credits: NASA