कैसे किया जाता है धोखेबाजों द्वारा KYC fraud/credit card/debit card fraud | KYC fraud से कैसे बचे | LIve Example

सावधान हो जाइए | KYC( know your customer) के नाम पर फोन या SMS आए तो हो जाएं सावधान, एक चूक और खाली हो सकता है बैंक अकाउंट| एक अंजान शख्स को उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर से लेकर CVV नंबर (जो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर अंकित रहती है) और OTP (जो आपके मोबाइल पर s.m.s. आता है) तक दे डाला धोखाधड़ी का ये जाल आप पर या आपके किसी दोस्त-रिश्तेदार पर भी फेंका जा सकता है|

 देशभर में अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन के बीच एक बार फिर साइबर क्राइम करने वाले लोग एक्टिव हो गए हैं. इस समय ग्राहकों के पास केवाईसी (KYC)( know your customer) लेकर काफी मैसेज ओर कॉल आ रहे हैं. जो शायद आप लोगों के पास भी आए होंगे या आ चुके हैं |

अगर आपके पास इस तरह के का s.m.s. हैं और आप सोच रहे हैं कि आप अपने s.m.s. में दिए गए लिंक को क्लिक करके अपनी केवाईसी वेरीफाई करवा सकते हैं तो सचेत हो जाएं

 नकली KYC के नाम पर कैसे ठगते हैं धोखेबाज लोग यह आज इस पोस्ट में हम लोग आपको बता रहे हैं|

इस समय ये ठग KYC( know your customer) के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. KYC को अपडेट कराने के लिए लोगों के पास कई कॉल आ रहे हैं. इसके जरिए वह ग्राहकों की पर्सनल डिटेल के बारे में जानकारी लेते हैं और उनके अकाउंट की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं.

KYC पूरा नहीं होने की वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद होने जैसा SMS आए तो सबसे पहले बैंक को सूचित करें. किसी भी तरह की जानकारी फोन पर न दें. कभी भी क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड न करें. जैसे App Anydesk या TeamViewer को डाउनलोड करने से बचें.

ऐसे ऐप (App)से आप अपने डिवाइस का रिमोट एक्सेस (Remote Access)देते हैं. इससे धोखेबाज आपके पिन(Pin), OTP, बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी लीक हो सकती है और आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है.

 फ्रॉड करने वाले लोग यूजर्स को SMS मैसेज भेजते हैं कि आप जल्द से जल्द अपनी केवाईसी (KYC) करा लें नहीं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा. अपना अकाउंट ब्लॉक होने के डर से लोग अपनी सभी जानकारी शेयर कर देते हैं. या फिर मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं. ऐसा करने से साइबर ठग ग्राहक की सारी जानकारी चोरी कर लेते हैं और खाते से सारे पैसे साफ कर देते हैं.

अगर आपके पास भी कोई इस तरह का SMS मैसेज आता है तो आप सबसे पहले इसको कंपनी या बैंक से वेरीफाई कर लें. अगर कंपनी या बैंक की ओर से आपको इस तरह का कोई भी मैसेज किया है तो वह आपको इस बारे में जानकारी दे देंगे. वहीं, अगर कंपनी या बैंक ने ऐसा नहीं किया है तो आप समझ जाओ कि यह पूरी तरह से फ्रॉड है.

दोस्तों इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे धोखेबाज लोग किसी भी व्यक्ति को ना लूट सके जो उसकी मेहनत की कमाई है|यही वीडियो उन लोगों की जान बचा सकती है और उनकी मेहनत की कमाई दूसरे के हाथ में जाने से बचा सकती है|

आपका अपना मनु भारद्वाज

(Vlogger You Tube)