दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी MI lux transparent OLED tv edition

वीडियो के अंदर आप देखेंगे कि दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी एमआई ने उतार दिया है इसका नाम दिया गया है एम आई ट्रांसपेरेंट टीवी एडिशन 2021

हां दोस्तों xiomi mi ने अपना नया ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च कर दिया है उसका मॉडल न है Mi tv lux transparent edition ।  Xiomi brand के अनुसार यह दुनिया का एकमात्र पहला ट्रांसपेरेंट टीवी है जो मार्केट जगत में अपना एक बेहतरीन मुकाम हासिल कर लेगा अगर हम इस MI ट्रांसपेरेंट टीवी की बात करें तो इसके अंदर transparent self Luminous display दिया गया है जो moving pictures को डिस्प्ले पर इस तरीके से दिखाता है इससे ऐसा लगता है की पिक्चर हवा में चल रही है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कभी हम साइंस फिक्शन मूवीस में देखते थे।

यह MI TV Lux transparent edition हमको cutting edge display टेक्नोलॉजी देता है जिसने मार्किट के अभी के सारे डिजाइन से पार पा लिया है जब MI TV Lux transparent edition बंद रहता है तो यह मात्र एक शीशे का डिस्प्ले लगता है सबसे खास बात यह है कि जब यह चलता है तो ऐसा लगता है कि पिक्चर हवा में तैर रही है जिससे एक वर्चुअल और रियल लाइफ पिक्चर का एक्सपीरियंस  मिलता है।

अगर हम इसके डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसका डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा पतला है जोकि 5.7 mm  ultra-thin body rectangular screen है। इसके डिस्प्ले के नीचे ही जो कि हम base stand स्टैंड भी कह सकते हैं सारे ports और प्रोसेसिंग यूनिट वही रखी गई है।

इसको बनाने में xiomi को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने सारी परेशानी को दूर करते हुए वर्ल्ड का पहला ट्रांसपेरेंट ओ एल ई डी टीवी बनाने वाली कंपनी का गौरव प्राप्त किया

इसकी और भी स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इस 55 इंच ट्रांसपेरेंट ओ एलइडी पैनल में 150000:1 static contrast ratio और इनफाई नाइट डायनेमिक कंट्रास्ट रेशों(infinite dynamic contrast ratio )भी दिया गया है जो एक्स्ट्रा रिच ब्लैक(extra rich black) और अनमैचेद ब्राइटनेस (unmatched briteness) देता है यह 93% कलर्स पैक्टम(colour spectrum)  को सपोर्ट करता है

इसका  display पैनल है वह 1.07 बिलियन कलर कॉन्बिनेशन देता है जो एक human eye के लिए बहुत ही ज्यादा जबरदस्त डिस्प्ले है इसका रिफ्रेश रेट 120 hz है जो स्मूथर और क्लियर पिक्चर देता है  अगर आप हाई मोशन ग्राफिक्स  देखते हैं इसका 1mm फास्ट response rate  है जो की gamers के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है

अगर हम इस oled transparent टीवी के परफेक्ट यूज के बारे में बात करें तो ना सिर्फ यह आप home में भी यूज कर सकते हैं बल्कि गैलरी, म्यूजियम, शॉपिंग मॉल, थिएटर में भी इसका यूज हो सकता है जहां पर एक परफेक्ट real life  डिस्प्ले की जरूरत पड़ती है ।

अगर हम इसके कॉस्ट के बारे में बात करें तो वैसे यह 50000 RMB यानी 60000 इंडियन rs मे मिलेगा पर इंडिया में शायद आपको इसके लिए 10 लाख तक खर्च करने पड़ सकते है।

आशा करता हूं आने वाले समय में यह बहुत कम कीमत में लोगो को मिल पाएगा जिससे यह एक रीयल लाइफ experience viewers को दे सके।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो वेबसाइट पर रजिस्टर और subscribe करना ना भूले।